मेरठ। जल्द ही यूपी बोर्ड की वर्ष-2024 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आरंभ होने जा रही है। इन परीक्षाओं को लेकर शासन से भी दिशा-निर्देश जारी किये गए है। परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के साथ केंद्रों और प्रश्नपत्र स्थलों पर चाक चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कांफे्रसिंग के जरिए जारी किये गए है। इनमेंं कहा गया है कि प्रत्येक केंद्र पर जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए।
मंगलवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंस में दिए अधिकारियों को प्रेजेंटेशन भी दिया। 22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 102 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिले में 10वीं की परीक्षा में 41,830 तथा 12वीं की परीक्षा में 40,065 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बैठक में आइजी नचिकेता झा व डीएम दीपक मीणा समेत पुलिस, प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल रहे।