मेरठ। 21 फरवरी को कृषि विश्व विद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति डॉ. केके सिंह ने बैठक की। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली।
वीसी ने कहा कि कमेटी के अध्यक्ष सभी कार्य समय से पूरा करें। दीक्षांत समारोह विवि के गांधी भवन में होगा। मेडल को लेकर भी नामों को जल्द ही फाइनल कर लिया जाए। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इन पर मुहर लगाई जाएगी। मुख्य अतिथि आईआईटी खडगपुर के निदेशक वीके तिवारी होंगे।
बैठक में ड्रेस कोड, सुरक्षा व्यवस्था, कुलाधिपति व मुख्य अतिथि का भाषण आदि पर बातचीत की गई। इस दौरान रजिस्ट्रार डॉ. रामजी सिंह, डीन डॉ. बीआर सिंह, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. पुष्पेंद्र ढाका, डॉ. आरएस सेंगर, डॉ. सतेंद्र कुमार, डॉ. अनिल सिरोही, डॉ. पंकज सिंह मौजूद रहे।