शारदा, मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी एक्शन प्लान और उच्चतम न्यायालय के पारित आदेश के तहत कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न विषय पर विधिक साक्षरता एंव जागरूता कार्यकम का आयोजन वन स्टॉप सेन्टर मेरठ में किया गया।
उक्त विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित महिलाओं को श्री हरीराम, अपर जिला न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री अजीत कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं श्रीमती विनीता, केन्द्र प्रशासक, मेरठ द्वारा सम्बोधित किया गया। वक्ताओं द्वारा उपर्युक्त विषय पर कानूनी रूप से जानकारी दी गयी तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया ।