spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsमेरठ कॉलेज में मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

मेरठ कॉलेज में मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

-


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। शुक्रवार को मेरठ कॉलेज परिवार के 8 हजार से भी अधिक छात्र-छात्राओं व मेरठ कॉलेज से संबंधित सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने 75वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।

भारतीय गणतंत्र की विरासत को लेकर कॉलेज के अवैतनिक मंत्री डॉ. ओपी अग्रवाल व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व बीजेपी महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, डॉ. रामकुमार गुप्ता, प्रबंध समिति के प्रमुख सदस्य जयवीर सिंह, अनुराग गौड़ और मेरठ कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा पंवार ने महात्मा गांधी एवं शहीद भगत सिंह की प्रतिमा व शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। यह राष्ट्रीय पर्व महाविद्यालय परिसर में ऐतिहासिक शहीद मंगल पांडे हॉल के सामने आयोजित किया गया।

शहीद मंगल पांडे सभागार के सामने मंत्री डॉ. ओम प्रकाश अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामकुमार गुप्ता एवं सुरेश जैन ऋतुराज एवं प्राचार्य और शिक्षक एवं गैर शिक्षक साथियों की उपस्थिति में एनसीसी की दोनो कंपनी के सामने राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। एनसीसी अधिकारी अवधेश कुमार व परमजीत सिंह और एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया। इस दौरान कॉलेज के अवैतनिक मंत्री डॉ. ओपी अग्रवाल ने सभी महान बलिदानियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। अंत में सभी प्रोफेर्स से आह्वान किया कि वह यह शपथ लें कि वह महाविद्यालय में आठ की जगह 10 घंटे कार्य करेंगे और मेरठ महाविद्यालय को प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के स्तर पर एक नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।

डॉ. रामकुमार गुप्ता ने सभी को शुभकामनाएं हुए देते हुए बताया कि किस प्रकार मेरठ कॉलेज की एक ऐतिहासिक विरासत रही है। महाविद्यालय में इस समय 2024 में नेक के मूल्यांकन का कार्य है जो पूरी तैयारी के साथ किया जा रहा है। महाविद्यालय नेक में अच्छा ग्रेड प्राप्त करके कॉलेज के सम्मान को बनाए रखेगा। 26 जनवरी के इस पावन पर्व पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी प्रोफेसर योगेश कुमार और डॉक्टर संदीप ने बताया कि वह मेरठ कैंट में स्थित जफर वाला बाग की मलिन बस्तियों में गए और वहां कपड़े और खाने की सामग्री का वितरण किया।

कार्यक्रम में प्रोफेसर निशा मनीष, प्रोफेसर सीमा पवार ,प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, प्रोफेसर कपिल सीवॉच, प्रोफेसर मृदुला शर्मा, डॉ. अनीता मोरल, डॉ. हरजिंदर सिंह, चंद्रशेखर भारद्वाज, योगेश कुमार, संदीप कुमार, डॉ. पंजाब सिंह एवं आइक्यूएसी की कोआॅर्डिनेटर प्रोफेसर अर्चना सिंह का सहयोग रहा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts