मेरठ: लाइसेंस के नाम पर लोगों को ठगने और धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया है। इसके पास पुलिस को 9 ड्राइविंग लाइसेंस भी मिले हैं। जिसमें बने हुए और 2 अधबने लाइसेंस हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो कम समय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठता था।
पुलिस को जेई पुलिया के पास किसी क्रिमिनल के होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर चैकिंग की तो एक युवक खड़ा मिला। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे बाद में अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में बताया कि उसका नाम राहत अली, पुत्र सदाकत अली है। जो बड़ी मस्जिद के पास जेई थाना भावनपुर निवासी है। तलाशी में उसके पास 9 ड्राइविंग लाइसेंस मिले। पूछताछ में राहत ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेन्स जल्दी व कम पैसों के खर्च करने के चक्कर का झांसा देकर वो लोगों से पैसे लेता है। फिर शहजाद से 500/- रुपये देकर लाइसेंस बनवाता है।