Saturday, July 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutगुल्ली डंडा खेलते समय हुए विवाद में मारपीट, पत्थरबाजी

गुल्ली डंडा खेलते समय हुए विवाद में मारपीट, पत्थरबाजी


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। एक दिन पहले गुल्ली डंडा खेलने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर व वाहनों पर जमकर पथराव कर दिया। इसी बीच पथराव का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया जो बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है हाईवे स्थित खड़ोली गांव का रहने वाली अनीशा पत्नी पीरु ने बताया कि उसका बेटा इरशाद मंगलवार को घर से 50 मीटर आगे दोस्तों के साथ गुल्ली डंडा खेल रहा था। इसी बीच बाबू पक्ष के एक युवक ने इरशाद से गाली गलौज कर दी। इरशाद ने गाली गलौज का विरोध किया तो आधा दर्जन युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इरशाद ने किसी तरह भागकर जान बचाई और घर जाकर परिजनों को सारी बात बताई। कुछ देर बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। वहीं ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कर दिया। दूसरे पक्ष के लोग कुछ देर बाद उनके घर पहुंचे और उनके घर व वाहन पर पथराव कर दिया। मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। जबकि बाबू पक्ष का आरोप है की इरशाद पक्ष के लोग पूर्व में भी उनके साथ मारपीट कर चुके हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments