मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) में संचालित यूजी कोर्स, पीजी डिप्लोमा और पीजी सेल्फ फाइनेंस विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 31 जनवरी से होंगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।
परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि कैंपस के यूजी कोर्स के प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा कोर्स के प्रथम सेमेस्टर और सेल्फ फाइनेंस पीजी कोर्स के विषम सेमेस्टर दिसंबर-2023 की परीक्षाएं 31 जनवरी से शुरू होंगी। परीक्षाएं विवि परिसर स्थित माननीय कांशीराम शोधपीठ भवन में होंगी।
परीक्षा नियंत्रक के अनुसार यूजी कोर्स के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 31 जनवरी, एक, दो, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 10, 12, 13, 14, 15 व 16 फरवरी, पीजी डिप्लोमा प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 10, 12, 14, 16 व 19 फरवरी तथा पीजी सेल्फ फाइनेंस की परीक्षाएं 31 जनवरी, एक, दो पांच छह, सात, आठ व नौ फरवरी को होंगी।