– आंतरिक व विवि परीक्षा में कुल 40 अंक प्राप्त करने वाले होंगे उत्तीर्ण
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) ने को-करिकुलर विषय के उत्तीर्णांक (पास होने के न्यूनतम अंक) को शिथिल कर दिया है। अब आंतरिक एवं विवि परीक्षा में कुल 40 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी उत्तीर्ण होंगे। इससे कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को बैक पेपर में शामिल होने का मौका मिलेगा। विश्वविद्यालय की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया एनईपी- 2020 के तहत स्नातक के को-करिकुलर विषयों में विवि, परीक्षा एवं आंतरिक परीक्षा में मिलाकर 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र उत्तीर्ण माने जाएंगे। यह व्यवस्था सत्र 2021-22 से लागू कर दी है। ऐसे छात्र जो उक्त व्यवस्था के पश्चात भी को-करिकुलर विषय में अनुत्तीर्ण रहते हैं, को बैक पेपर परीक्षा में पुन: सम्मिलित होकर परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। छात्र नेता अंकित अधाना ने बताया कि कई विद्यार्थियों के 40 से ज्यादा अंक हैं। उनके रिजल्ट में अभी भी नोट क्वालिफाइंग लिखा आ रहा है। छात्रों के 3/(9ँ) परीक्षा दो फरवरी को प्रस्तावित है। ऐसे में पास छात्रों का रिजल्ट जल्द अपडेट किया जाए। इसके अलावा छात्रों की फीस भी वापस की जाए।