मेरठ। बुधवार को मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर मेरठ से नोएडा जा रहे कैंटर के केबिन में काशी टोल प्लाजा के पास अचानक आग लग गई। चालक ने किसी तरह कैंटर से कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बन गई।
माधवपुरम निवासी मनोज कुमार पुत्र रामानंद ट्रांसपोर्ट नगर के एक गोदाम से पेपर रोल लेकर कैंटर से नोएडा जा रहा था। जैसे ही कैंटर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो कैंटर केबिन में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आनन फानन में कैंटर चालक ने कैंटर के ब्रेक लगाए और कूद गया। आग से कैंटर का केबिन पूरी तरह जल गया। लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। हादसे में मनोज कुमार मामूली रूप से घायल हो गया।