मवाना/मेरठ। कृषक डिग्री कॉलेज मवाना अब डीएम मेरठ के नियंत्रण में रहेगा। संयुक्त सचिव प्रेम कुमार पांडेय ने निदेशक उच्च शिक्षा की संस्तुति के आधार पर उक्त कार्रवाई की है।
शासन ने उक्त फैसले के पीछे छात्र, कॉलेज एवं शिक्षा हित का हवाला दिया है। इसी वजह से वर्तमान प्रबंध समिति के नियंत्रण से कॉलेज को अलग कर दिया है। प्रबंध समिति पर शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा उच्च अधिकारियों के सामने अनेक शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। विवि सहित अनेक स्तर पर हुई जांच के बाद आखिर में शासन ने उक्त कार्रवाई कर दी। आदेश सीसीएसयू को मिल गए हैं।
उधर, प्रबंध समिति सचिव अर्चना वर्मा ने दावा किया उनको शासन से कोई पत्र नहीं मिला है। वे जल्द प्रबंध समिति के चुनाव कराने जा रही हैं।