Monday, August 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमहिला सफाईकर्मी से सरेराह छेड़छाड़ के बाद अपहरण का प्रयास

महिला सफाईकर्मी से सरेराह छेड़छाड़ के बाद अपहरण का प्रयास


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मंगलवार को हापुड़ रोड पर कार सवार बदमाशों ने सड़क पर सफाई कर रही महिला सफाईकर्मी के साथ पहले छेड़छाड़ की विरोध करने पर अपहरण की कोशिश की गई। बताया जा रहा है महिला सफाईकर्मी द्वारा हिम्मत दिखाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद घटना से गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने लिसाड़ी गेट थाने पर जमकर हंगामा किया।

खरखौदा निवासी महिला नगर निगम में संविदा सफाई कर्मचारी है। महिला का आरोप है कि मंगलवार को वह वार्ड 79 स्थित हापुड़ रोड पर सफाई कर रही थी। इसी दौरान सफेद रंग की कार में आए कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसे कार में खींचने लगे। महिला के विरोध करने पर आरोपियों ने महिला की पिटाई की और मौके से फरार हो गए। महिला द्वारा अन्य सफाईकर्मियों को घटना की जानकारी दिए जाने पर उनमें आक्रोश फैल गया। इसके बाद दर्जनों सफाईकर्मियों ने थाने पर हंगामा करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

वहीं, थाना लिसाड़ी गेट पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो एक कार महिला के बगल से गुजरती हुई नजर आई है, मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments