मेरठ। सेना से रिटायर दो पूर्व सैनिकों से दो भाइयों ने कॉलोनी विकसित करने के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी कर ली। मंगलवार को पीड़ितों ने टीपीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रोहटा क्षेत्र के गांव बाडम निवासी कुलदीप शर्मा और कंकरखेड़ा के गांव घसौली निवासी राजेंद्र प्रसाद शर्मा दोनों पूर्व सैन्यकर्मी हैं। दोनों का आरोप है कि दो भाई आदित्य प्रकांत व रमन चौधरी निवासी नई ऋषिपुरम फाजलपुर कंकरखेड़ा ने रमन वाटिका ओम तिराहा मलियाना में कॉलोनी विकसित करने के नाम पर कागजात दिखाकर उनसे 1.05 करोड़ रुपये ले लिए। बाद में कॉलोनी विकसित करने का इरादा स्थगित करते हुए उनकी धनराशि वापस करने के लिए 20 जून 2023 को समझौतानामा किया था लेकिन उनकी धनराशि वापस नहीं की। 31 अक्तूबर को समझौतानामा तैयार कराकर 5.50 लाख रुपये वापस किए गए, जबकि शेष धनराशि 31 दिसंबर तक वापस करने का लिखित करार किया गया। इससे पहले ही 28 दिसंबर को रमन चौधरी ने फोन करके धमकी दी कि उनके पास वापस करने को पैसे नहीं हैं। यदि पैसा चाहिए तो समय बढ़ाना पड़ेगा। जब उन्होंने शेष धनराशि मांगी तो उसने पैसा देने से साफ इन्कार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
सीओ के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ थाना टीपी नगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है।