मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में 10 माह पहले हुई शादी के बाद पति-पत्नी के बीच तकरार हो गई। मायके में रह रही विवाहिता बुधवार को अपनी ससुराल पहुंची तो उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया गया। पुलिस ने विवाहिता और उसकी मौसी को झुलसी हालत में शाहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है।
सोरम गांव की पारूल शर्मा का विवाह मार्च 2023 में दुल्हेरा निवासी अनुज शर्मा के साथ हुआ था। पति-पत्नी के बीच विवाह के बाद से मनमुटाव चला आ रहा है। इसी वजह से पारूल अपने मायके में रह रही थी। बुधवार को उसकी मौसी पायल उसे ससुराल छोड़ने के लिए दुल्हेरा पहुंची।
आरोप है कि अनुज और उसकी बहन ने दोनों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। किसी ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को झुलसी हालत में अस्पताल लेकर आई। एसओ अजय प्रसाद गौड़ का कहना है कि जांच कराई जा रही है।