मेरठ। रविवार को कमिश्नरी पार्क में दिहाड़ी के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट और हंगामा हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कमिश्नरी पार्क में शहजाद नाम का युवक कुछ मजदूरों को दिहाड़ी देने के लिए लाया था, लेकिन पैसे नहीं दिए गए। इसके बाद मजदूरों ने मारपीट की और हंगामा कर दिया। इस दौरान शहजाद भाग गया।
सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि विवाद की सूचना मिली थी, लेकिन कोई तहरीर नहीं मिली है।