शारदा न्यूज़, मेरठ। सरस्वती लोक स्थित श्री जागेश्वर धाम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्लास्टिक फ्री इंडिया का संदेश दिया गया।
विधायक अमित अग्रवाल द्वारा अपनी पूज्य माता सरस्वती देवी की याद में बनाई सरस्वती लोक कॉलोनी में स्थापित भव्य श्री जागेश्वर धाम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे परम पूज्य श्री 1008 स्वामी कनक प्रभानंद सरस्वती महाराज को कपड़े का थैलाभेंट करती केडीएफ की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी। साथ में ऐडको कंपनी के एमडी वरुण अग्रवाल मौजूद हैं।