रोहटा। सलाहपुर गांव में दहेज लोभी ससुराल वालों ने दो सगी की बहनों को बुरी तरह से मारपीट कर घर से निकाल दिया तथा गला घोंट कर जान से मारने की कोशिश भी की। यही नहीं ससुरालियों ने जुल्म ढहाते हुए गर्भवती के पेट में लात घूसों से वार किया। जिससे अधिक रक्तस्राव होने के कारण विवाहित की हालत भी खराब बनी है।
इस संबंध में रेशमा पत्नी काशिफ व रुबीना पत्नी आसिफ निवासी गांव सलाहपुर थाना रोहटा ने बताया कि उनकी शादी लगभग 7 वर्ष पूर्व हुई थी। लेकिन इसके बाद से ही लगातार ससुराल वाले नाजायज दहेज की मांग करते रहे। इसे लेकर वह तभी से जुल्म सहती आ रही हैं। लेकिन शुक्रवार को दोनों बहनों के साथ में ससुरालियों ने पूरी तरह से मारपीट की और गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश भी की। पीड़िता रुबीना ने बताया कि वह 6 माह की गर्भवती है। लेकिन उसके बाद भी ससुराल वालों ने लात घूसों से से पेट पर वार किया ।इससे अधिक रक्तस्राव होने के कारण ब्लीडिंग उसकी हालत खराब बनी हुई है। घटना को लेकर दोनों परेशान बहनों ने थाने पर पहुंचकर पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई।