प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में 2 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की दी सौगात

Share post:

Date:


सोलापुर, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में AMRUT 2.0 योजना का उद्घाटन किया।  प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी की कुछ लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी।

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “….राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में मैं अपने नियमों में व्यस्त हूं और उसका मैं कठोरता से पालन भी करता हूं….ये भी संयोग है कि इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी की भूमि से हुई। राम भक्ति से भरे इस वातावरण में आज महाराष्ट्र के एक लाख से ज्यादा परिवारों का गृह प्रवेश हो रहा है….महाराष्ट्र के ये एक लाख से अधिक परिवार भी 22 जनवरी को अपने पक्के घर में शाम को राम ज्योति प्रज्वलित करेंगे।”

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वह आज पूरा हो रहा है। आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है। मैं आज देखकर आया और मैंने सोचा काश… मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता…..”

 

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो, देश में ईमानदारी का राज हो। ये रामराज्य ही है जिसने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी है।” उन्होंने कहा, “हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी।”

 

 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था….गरीब के हक का पैसा बिचौलिये लूट जाते थे। पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी। हमारी नीयत साफ है और नीति गरीबों को सशक्त करने की है।”

 

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, खुशी की बात है कि आज कई परिवारों का गृह प्रवेश हो रहा है।

 

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे। यहां उन्होंने 2 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने सोलापुर में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी। इस दौरान पीएम मोदी भावुक भी हो गए।

 

पीएम ने कहा, ये समय हम सबके लिए भक्ति भाव का समय है। साथियों ये भी संयोग है की मेरे इस अनुष्ठान की शुरुआत नासिक से हुई। आज कई परिवारों का गृह प्रवेश हो रहा है. 22 जनवरी को ऐतिहासिक क्षण हैं। इस दिन सब लोग पूरे हिंदुस्तान में राम ज्योति जलाएं. इससे आप सभी की गरीबी दूर होगी। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला का दर्शन करने पहुंचें।

 

 

प्रधानमंत्री ने कहा, हम भगवान राम के आदर्शों पर चल रहे हैं। आपका भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा, जब ये योजना शुरू हुई थी, तब मैंने सोचा था कि मैं चाबी भी देने खुद आऊंगा। आप जानते हैं कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरा होने की गारंटी है। अब ये लाखों रूपये के घर आपकी संपत्ति है। मैं जनता हूं जिन जिन परिवारों को घर मिले हैं, उन्होंने इसके पहले कितने कष्ट झेले हैं। अब आपको वो दिन नहीं देखना पड़ेगा जो पहले देखने पड़े हैं।

 

प्रधानमंत्री ने कहा, 2014 में सरकार बनते ही मैंने कहा था, मेरी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है। इसलिए हमने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं लागू कीं, जिससे गरीबों की मुश्किलें कम हों और उनका जीवन आसान बने। पीएम ने कहा, हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी। गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था। उनके हक का पैसा बिचौलिये लूट जाते थे। पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...