मेरठ। यूपी में टीजीटी की रिक्तियों का इंतजार कर रहे युवाओं को दिल्ली में अगले महीने आवेदन का मौका मिलने जा रहा है। दिल्ली सबआॅर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड (डीएसएसबी) ने विभिन्न विषयों में टीजीटी के लिए आठ फरवरी से आठ मार्च तक आवेदन मांगे हैं।
बोर्ड में तीन साल बाद रिक्तियां आई हैं। कुल 5118 पदों पर नियुक्तियां होंगी। गणित के लिए सबसे ज्यादा 568 पदों पर आवेदन प्रस्तावित हैं। उक्त पदों पर चयन को लिखित परीक्षा होगी। शिक्षक बनने की तैयारियों में जुटे छात्रों के लिए यह बड़ा अवसर होगा। जल्द ही यूपी में भी टीजीटी की रिक्तियां संभावित हैं।