मेरठ। चौ. चरण सिह विवि में छात्र-छात्राओं को सत्र 2024-25 से तीन नए राजकीय कॉलेजों में प्रवेश की सौगात मिल जाएगी। ये तीनों कॉलेज संघटक कॉलेज के रूप में चलेंगे। तीनों ही कॉलेजों में बिल्डिंग निर्माण अंतिम चरण में है। पहले साल स्नातक ट्रेडिशनल कोर्स में बीए, बीकॉम, बीएससी में प्रवेश होंगे। प्रत्येक कोर्स में 60-60 सीटों का एक-एक सेक्शन होगा। यानी हर कॉलेज में 180 सीटों पर प्रवेश होंगे। विवि इन कॉलेजों में प्राचार्य एवं शिक्षकों के लिए जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगा।
विविं में जिन कॉलेजों की आगामी सत्र में प्रवेश शुरू होने हैं, उसमें राजकीय पीजी कॉलेज हस्तिनापुर, बागपत में पबला और किठौर क्षेत्र में सलारपुर शामिल हैं। शासन प्रदेशभर में 77 राजकीय कॉलेजों को संबंधित विवि में संघटक कॉलेज के रूप में शामिल कर चुकी है। इसमें से विवि के हिस्से 11 कॉलेज आए हैं।