Wednesday, August 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerut19 को होगा 426 पीएम आवास के लिए लाटरी से ड्रॉ

19 को होगा 426 पीएम आवास के लिए लाटरी से ड्रॉ


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। प्रधानमंत्री आवासों के लिए आवास एवं विकास परिषद 19 जनवरी को लाटरी से 426 आवासों का ड्रॉ निकालेगा।

सहायक आवास आयुक्त केशव राम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत जागृति विहार विस्तार योजना संख्या-11 में चार मंजिला दुर्बल आय वर्ग के मकानों का लाटरी ड्रॉ किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि एक सितंबर 2020 से 15 नवंबर 2020 तक खोले गए सेक्टर-2 के 480 व सेक्टर-8ए के 96 फ्लैटों के लिए पंजीकरण हुए थे। परियोजना अधिकारी डूडा कार्यालय की ओर से सेक्टर-2 के 335 तथा सेक्टर-8ए के 91 फ्लैट का सत्यापन हुआ। अब 19 जनवरी को जागृति विहार सेक्टर-3 स्थित सामुदायिक भवन में सुबह 11 बजे से लाटरी ड्रा किया जाएगा।

इसके लिए आवेदकों को लाटरी ड्रॉ स्थल पर पंजीकरण प्राप्ति की मूल स्लिप, पहचान पत्र तथा आधार कार्ड, वोटर आईडी लेकर प्रतिभाग कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments