मोदीपुरम। रुड़की रोड स्थित डीएमजी इंटर कॉलेज में सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ आरके सिंह ने बताया कि छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए दिखावटी मतदान कराकर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्रों को मतदान की प्रक्रिया बतलाई।
इस मौके पर स्लोगन प्रतियोगिता भी कराई गई। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी कृष्ण कुमार श्रवण कुमार विक्रम सिंह दीपक कुमार आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।