- चोरों ने मोबाइल की दुकान का शटर उखाड़कर लाखों की चोरी को दिया अंजाम,
- नगदी सहित कीमती मोबाइल और एक्सेसरीज चोरी कर ले गए चोर।
शारदा न्यूज़, संवाददाता
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के घाट गांव में चोरों ने मंगलवार देर रात मोबाइल की दुकान का शटर उखाड़कर दुकान में मौजूद नकदी और लाखों रुपए के मोबाइल सहित एसेसरीज चोरी कर ली। दुकान में चोरी होने की जानकारी मिलने पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और पुलिस को चोरी की सूचना दी। वहीं पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
गांव कुंडा के रहने वाले प्रदीप पाल की कुंडा गांव में मौजूद कसाना मार्केट में पाल इंटरप्राइजेज के नाम से मोबाइल की दुकान है। मंगलवार रात को अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ लिया और दुकान में रखी पांच हजार रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए के कीमती मोबाइल और एक्सेसरीज चोरी कर ली।
वहीं बुधवार सुबह दुकान में चोरी की जानकारी मिलने पर प्रदीप ने मौके पर पहुंचकर बताया कि चोरों ने उसकी दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान में मौजूद पांच हजार रुपए की नगदी सहित करीब चार लाख रुपए कीमत के मोबाइल एक्सेसरीज और कीमती मशीन चोरी कर ली। पीड़ित दुकान मालिक प्रदीप ने घटना की जानकारी परतापुर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और चोरों की तलाश शुरू कर दी।