रोहटा। श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक इंटर कॉलेज रासना के 75 साल पूरे होने पर हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जयंती समारोह के पहले दिन सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि वन राज्यमंत्री केपी मलिक ने विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
सोमवार से श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक इंटर कॉलेज रासना का हीरक जयंती समारोह प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और वक्ता व छात्रों के जीवन को आकार देने में कॉलेज की प्रतिबद्धता के 75 गौरवशाली वर्षों को चिह्नित किया। मुख्य अतिथि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री केपी मलिक ने शुभारंभ किया। केपी मलिक ने युवा में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए संस्थानं की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
समारोह के अधिवेशन में पुरातन छात्रों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों और शिक्षेणत्तर कर्मचारियों का संयुक्त सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि केपी मलिक व पूर्व जिला सहकारी बैंक चेयरमैन चौ. मनिंदर पाल सिंह, शिक्षक नंद कुमार, तेजबीर सिंह, कन्हैयालाल नौटियाल, संतोष प्रसाद जनेश्वर दयाल त्यागी, अब्बास अली, गजेन्द्र शर्मा, महेन्द्र त्यागी, नबाब सिंह, बसंत लाल गुप्ता, नरेन्द्र प्रकाश, मंगत सिंह, अनूप सिंह, सुखनन्दन त्यागी, मनोज कुमार, नरेश त्यागी, पुरातन छात्र हरिराम त्यागी बाडम को सम्मानित किया गया।