मेरठ। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मांग की है कि उन्हें भी दवाओं का नुस्खा लिखने का अधिकार दिया जाए। इसके अलावा अधिवेशन में फार्मासिस्टों की पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति और पदनाम परिवर्तन का मुद्दा भी उठाया गया।
अधिवेशन में मेरठ शाखा के लिए एसोसिएशन का चुनाव भी संपन्न हुआ। इसमें फिर से बिजेंद्र सिंह अध्यक्ष चुने गए। बिजेंद्र के पक्ष में सबसे ज्यादा 74 मत पड़े। शकील अहमद को जिला मंत्री चुना गया। उन्हें 75 वोट मिले। आशीष चौधरी उपाध्यक्ष पद के लिए चुने गए। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सलेख चंद्र, संगठन मंत्री के लिए नवीन कुमार, संयुक्त मंत्री पद के लिए देवेंद्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष के पद पर सतीश कुमार और सम्प्रेक्षक पद के लिए मुकेश शर्मा निर्विरोध चुने गए। निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्षता संदीप बडोला ने की। संचालन सेवानिवृत्त डॉ. अनिल कौशिक ने किया।
इस अवसर पर प्रांतीय पर्यवेक्षक हेमंत चौधरी, बागपत अध्यक्ष ओमवीर सिंह मलिक, जिला मंत्री दिनेश सिंह, गाजियाबाद के जिला मंत्री संजय शर्मा, परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, गौतमबुद्धनगर के जिला मंत्री कपिल चौधरी, वीके. सिंह, एमके शुक्ला, गजेंद्र सिंह, ब्रह्मपाल, रविद्र्र, संजय शर्मा, युसुफ, राहुल जोशी सहित अन्य मौजूद रहे। चुनाव प्रक्रिया प्रांतीय पर्यवेक्षक हेमंत चौधरी, चुनाव अधिकारी डॉ. अनिल कौशिक, सह चुनाव अधिकारी युद्धवीर सिंह, महामंत्री रजनीश कौशल की देखरेख में पूरी हुई।