खुर्जा। श्री कुंज बिहारी सेवा परिकर खुर्जा के द्वितीय वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में बालाजी मंदिर से नगर में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। भव्य शोभायात्रा वैशाली एनक्लेव नगर के अहीरपाड़ा, सुभाष रोड, नवलपुरा, ककराला, कबाड़ी बाजार, राधा कृष्ण मोहल्ला, फत्तो बावली गेट होती हुई गांधी रोड स्थित एनआर कम्प्यूनिटी भवन गांधी रोड खुर्जा पर समाप्त हुई। इस दौरान बांके बिहारी के भजन गाते हुए गुणगान किया।
शोभा यात्रा में श्री बांके बिहारी जी की अद्भुत अलौकिक प्रतिमा की अगुवाई श्री राम भक्त हनुमान कर रहे थे। इस दौरान जगह-जगह तोरण द्वार बनाए। वैशाली कॉलोनी गली नंबर 3 में पुष्प वर्षा द्वारा संकीर्तन प्रेमियों का उत्साह वर्धन हुआ और उन पर प्रभु राम की साक्षात कृपा बरसी। कड़कड़ाती सर्दी में सभी को चाय, बिस्कुट व नमकीन की व्यवस्था रही।
इस अवसर पर डीसी गुप्ता कांटे वाले, भाजपा नेत्री सरिता गुप्ता, राजू ठाकुर, रवि गर्ग, नवीन गर्ग, अखिलेश वैध, पवन अग्रवाल, नवीन बंसल, आशीष वैद्य, सुरेश गर्ग माचिस वाले, शांतनु गर्ग, नवीन मित्तल चीनी वाले, बिट्टू शर्मा,ललित अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान पुलिस के दो कांस्टेबल भी मौजूद रहे।