बागपत। मां वष्णो सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा दिल्ली- सहारनपुर रोड और छपरोली चुंगी पर गरीब लोगों के लिए नमकीन चावल का भंडार लगाया गया। साथ ही उनके लिए चाय की व्यवस्था भी की।
इस मौके पर सुनील कुमार गुप्ता अध्यक्ष, सोनम जैन कोषाध्यक्ष, शुभम सचिव, राम हरी उपाध्यक्ष, राकेश उपसचिव, मेंबर बिजेंद्र दीक्षित, जयपाल मेंबर, महेश अंतल, मेंबर विनय ठाकुर, मेंबर समर जैन, आनंद शर्मा, वाशु शर्मा आदि शामिल रहे।