Home उत्तर प्रदेश Meerut बागपत-रेलवे रोड लिंक मार्ग के लिए पीडब्ल्यूडी को मिले 26 करोड़ रुपये

बागपत-रेलवे रोड लिंक मार्ग के लिए पीडब्ल्यूडी को मिले 26 करोड़ रुपये

0
डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी

– रक्षा विभाग करेगा मौके पर पैमाइश, पीडब्ल्यूडी देगा सेना को धनराशि


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। बागपत रेलवे रोड लिंक मार्ग के लिए शासन ने पीडब्ल्यूडी विभाग को 26.14 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है। अब रक्षा संपदा विभाग जमीन की पैमाइश करेगा। हस्तांतरित भूमि की नाप के अनुसार आवश्यक धनराशि को पीडब्लूडी विभाग सेना को देगा। मेडा पहले ही पैमाइश कर सड़क निर्माण में करीब छह करोड़ रुपये खर्च का आकलन कर चुका है।

राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि जल्द ही अब निर्माण की प्रक्रिया पर अग्रिम कार्रवाई शुरू की जाएगी। रक्षा विभाग ने जमीन देने के लिए ईवीआइ (इक्वल वैल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर) नियम के तहत मेडा से 26 करोड़ 14 लाख 95 हजार 157  रुपये की मांग की थी। इस पर मेडा ने हाथ खड़े कर दिए थे। बाद में पीडब्लूडी को इसका जिम्मा दिया गया। हाल ही में डीएम ने शासन को पत्र लिखकर पीडब्लूडी को 26 करोड़ अवमुक्त करने को पत्र लिखा था। यह धनराशि पीडब्लूडी, रक्षा विभाग को देगा, जिसके बाद मेडा इस पर निर्माण कार्य शुरू करेगा। मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि मार्ग की साफ-सफाई कराई गई है।

मार्ग निर्माण के लिए छह करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। अनुमानित इतने ही बजट से सड़क बन जाएगी। राज्यसभा सदस्य डॉ. वाजपेयी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीडब्लूडी को यूवीआई भुगतान के लिए फाइल पारित कर दी है। इसके लिए शुक्रवार को 26 करोड़ 14 लाख 95 हजार 157 रुपये की धनराशि भी जारी हो गई है।
अब मौके पर रक्षा मंत्रालय के द्वारा भूमि नाप कर हस्तांतरित की जाएगी और फिर हस्तांतरित भूमि की नाप के अनुसार आवश्यक धनराशि को सेना की आवश्यकता पर पीडब्लूडी इससे काम कराएगा।

उल्लेखनीय है कि इस मार्ग के निर्माण की मांग दशकों पुरानी है। लंबे समय से कॉलोनीवासी इसकी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस मार्ग के बनने से दो लाख से ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही दिल्ली रोड पर रोजाना लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी और लोगों को करीब पांच किमी. का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने धनराशि स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि लिंक मार्ग के लिए 26 करोड़ की धनराशि देने का उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here