शारदा न्यूज़ रिपोर्टर
मेरठ। शनिवार से एन ए एस डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता में कुल 5 टीम में हिस्सा ले रही है जिनमें दो टीम गाजियाबाद, एक हापुड़ और दो टीमें मेरठ की है।
एन ए एस के हाकी कोच प्रदीप चिन्यौटी ने बताया पहले दिन कुल चार मैच खेले जाएंगे। जबकि सेमीफाइनल और फाइनल रविवार को होंगे। शनिवार को पहला मुकाबला डीआर खरखोदा और एसडी सदर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हाफ टाइम तक एसडी सदर की टीम ने 2-0 की बढ़त बना रखी थी