इंडिया गठबंधन (File Photo)

INDIA गठबंधन की अहम बैठक आज होगी।


नई दिल्ली। INDIA गठबंधन अभी तक चार बैठकें कर चुका है, इसमें सीट बंटवारे से लेकर अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई, लेकिन अब भी इसमें शामिल दलों के बीच तकरार जारी है। सीट बंटवारे की स्थिति साफ नहीं है।

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के विजयी रथ को रोकने के लिए बने I.N.D.I.A ब्लॉक के शीर्ष नेता आज शनिवार को एक वर्चुअल मीटिंग करेंगे। इसमें गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और अलायंस के संयोजक के चयन को लेकर चर्चा होगी।हालांकि तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। बताया जा रहा है कि वह किसी और कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगी।

सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी बैठक

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, इंडिया पार्टी के नेता 13 जनवरी 2024 को सुबह 11:30 बजे वर्चुअल बैठक करेंगे। इसमें विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here