मेरठ: 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके लिए जहां पूरे देश और शहर में तैयारियां चल रही हैं, वहीं विश्वामित्र की तपोस्थली तीर्थ गगोल की भी साज सज्जा की जा रही है। यहां 22 जनवरी की तैयारियों व व्यवस्थाओं पर भाजपा नेता गोपाल शर्मा ने शिवदास महाराज के साथ चर्चा की। यहां बड़ी स्क्रीन लगाकर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
गोपाल शर्मा ने बताया कि दिनभर राम भक्तों की टोली भजन व कीर्तन करेगी। रामायण की चौपाइयों का पाठ होगा, 5100 दीप जलेंगे तथा राम भक्तों को प्रसाद के रूप में मिठाइयां खिलाई जाएगी। गोपाल शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को विश्वामित्र तपोस्थली तीर्थ गगोल का नजारा बड़ा ही भव्य व मनमोहक होगा। 22 जनवरी के विषय पर आज गोपाल शर्मा व शिवदास जी महाराज ने पूरी योजना व रचना तैयार कर ली है और जल्द ही तैयारी में जुट जाएंगे। गगोल तीर्थ पर 22 जनवरी को आसपास के भक्त व श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा।