मोदीपुरम। लावड़-सोफीपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोकने के दौरान बाइक सवार कांस्टेबल की बाइक में टक्कर मारकर भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने बाइक चोरी की वारदात को कबूला। पुलिस ने निशानदेही पर तीनों के पास से तीन स्कूटी व एक बाइक बरामद की।
पल्लवपुरम थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि देर रात लावड़-सोफीपुर मार्ग पर कांस्टेबल मातेंदर सिंह और एक होमगार्ड चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान कांस्टेबल को एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिए। कांस्टेबल व होमगार्ड ने रुकने का इशारा किया तो युवक कांस्टेबल की बाइक में टक्कर मारकर भागने लगे। कांस्टेबल मातेंद्र बाल बाल बच गया। दोनों ने युवकों का पीछा किया और पकड़ लिया। कांस्टेबल पर थाना प्रभारी को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह बाइक व स्कूटी चोरी करते है। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर तीन स्कूटी व एक बाइक बरामद की। तीनों को जेल भेज दिया गया।