शारदा न्यूज़,बिजनौर। बिजनौर में नेशनल हाईवे 119 पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 119 पर झलरा गांव के पास देर शाम हुआ। एक बाइक पर सवार होकर शहर कोतवाली के काजी पाड़ा का रहने वाला आरिफ (26) पुत्र जमीर अपने एक साथी के साथ बिजनौर से नजीबाबाद जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही बाइक झलरा के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक आरिफ की शादी डेढ़ माह पहले ही हुई थी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।