- पुलिस कस्टडी से भागने के प्रयास में गिरकर हुआ घायल
शारदा न्यूज़, बिजनौर। नहटौर इलाके में बीते मंगलवार को मिले 7 वर्षीय बच्ची के शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी शादाब मृत बच्ची की मौसी के घर काम करता था जो बच्ची को पहले से जानता था। आरोपी बच्ची को बहला कर अपने साथ ले गया था और दुष्कर्म के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या की थी।
पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस देररात घटना स्थल के पास से जब कपड़े बरामद करने पहुंची तो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। इस दौरान गिर कर वह घायल हो गया।
गौरतलब है कि नहटौर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की सात वर्षीय बच्ची सोमवार शाम को घर के पास खेलते समय लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव नहटौर के डंपिंग ग्राउंड के पास स्थित नाले के किनारे पड़ा मिला था।
पुलिस ने घटना के खुलासे ले लिए चार टीमों को गठन किया और आरोपी की तलाश शुरू की। सीसी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर जांच की, जिसमें आरोपी शादाब को गिरफ्तार कर लिया। शादाब खालापार मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और अब मृतक बच्ची की मौसी के यहां बताशे बनाने का काम करता है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया, उसने अपना जुर्म कुबूल किया है। वहीं देर रात पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर घटना स्थल से कपड़े बरामद करने ले गई। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया। भागते समय वह गड्ढे में गिर गया जिससे पैर में चोट लगने से वह घायल हो गया।