Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutराम लला प्राण प्रतिष्ठा: संघ परिवार के लोग घर-घर कर रहे अक्षत...

राम लला प्राण प्रतिष्ठा: संघ परिवार के लोग घर-घर कर रहे अक्षत वितरण


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे प्रदेश में आस्था का सैलाब नजर आ रहा है। संघ परिवार की टोलियां अब घर-घर संघ पहुंचकर अक्षत वितरण कर रही है। वैसे तो मेरठ महानगर में संघ के स्वयंसेवकों की 300 टोलियों को जिम्मेदारी दी गई है। मंगलवार को करीब 70 टोलियों ने जागृति विहार से लेकर पल्लवपुरम तक घर-घर जाकर पवित्र अक्षत वितरण का कार्यक्रम किया। कलश यात्रा के माध्यम से पूजित अक्षत मंदिर में स्थापित किया गया।

अयोध्या से आये पूजित अक्षत को कलश यात्रा के द्वारा बाबा विश्वनाथ मंदिर रेलवे रोड में स्थापित किया गया। कलश यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान माताओं व बहनों ने जय श्रीराम के नारों का उद्घोष किया। कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी के साथ-साथ संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता आदि अपनी पूरी टीम के साथ कलश यात्रा में मौजूद रहे। उधर, गुरुकुल प्रभात आश्रम पहुंच कर गुरुकुल प्रभात आश्रम के कुलाधिपति पूजनीय स्वामी विवेकानंद महाराज को 22 जनवरी को राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र दिया गया। साथ में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर, विभाग मंत्री निमेष वशिष्ठ, विभाग संगठन मंत्री अनूप, तेजपाल तोमर, बलराज डूंगर, अमित जैन आदि मौजूद रहे। आरएसएस के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को हापुड़ अड्डा चौराहा, जागृति विहार, कैलाशपुरी, नौचंदी, जैननगर, पल्लवपुरम, गंगानगर, शताब्दीनगर समेत विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर अक्षत वितरण कार्य किया। लोगों से अपील की कि 22 जनवरी को मंदिरों में भगवान श्रीराम की आराधना करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments