Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutबच्चों को सीए बनने को किया प्रेरित, दूर नहीं जाएंगे बच्चे

बच्चों को सीए बनने को किया प्रेरित, दूर नहीं जाएंगे बच्चे


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। चार्टर आकांटेट परीक्षा का परीणाम शास्त्रीनगर सेक्टर सात निवासी अरुण सिंघल और शैलजा सिंघल के लिए विशेष खुशी का अवसर लेकर आया। उनके बड़े पुत्र अनमोल सिंघल और पुत्री तनीषा सिंघल ने सीए फाइनल की परीक्षा पहले प्रयास में उत्तीर्ण की। इसी के साथ छोटे पुत्र सुजल ने सीए इंटर की परीक्षा पास की।

अरुण सिंघल बताते हैं कि 32 साल पहले हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने व्यवसाय की ओर कदम बढ़ाया। मेहनत और ईमानदारी से काम करते रहे। बच्चों को भी यही सीख दी। वर्तमान में शास्त्रीनगर में सुजल भवन के नाम से बैंक्वेट हाल और टैंट का कारोबार है। उन्होंने तीनों बच्चों को कामर्स विषय से पढ़ाई के बाद सीए बनने के लिए प्रेरित किया। इसका मुख्य कारण यह रहा कि डाक्टर या इंजीनियर बनकर बच्चे मेरठ से दूर चले जाएंगे, लेकिन सीए के तौर पर तीनों यहीं अपना खुद का काम एक साथ करेंगे।

उन्होंने लगन से पढ़ाई कर उनके सपने का साकार किया। अनमोल और तनीषा बताते हैं कि उन्होंने वीएस गुप्ता एंड कंपनी में सीए प्रणव गुप्ता के निर्देशन में आर्टिकलशिप की। तीनों भाई-बहनों ने रोजाना 14 घंटे पढ़ाई की। तीनों एक की कक्ष में पढ़ते थे। बहन- भाइयों के बीच होने वाली तकरार भी कभी-कभी होती थी, लेकिन कुछ ही देर में पढ़ाई में जुट जाते थे। शैलजा सिंघल ने बताया कि उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के दौरान उनके पौष्टिक भोजन लेने पर उन्होंने विशेष ध्यान दिया। तीनों को फास्ट फूड की आदत भी नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments