Thursday, July 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ के भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं ने किया कूच

मेरठ के भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं ने किया कूच


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। मंगलवार को भाकियू अराजनैतिक मेरठ मंडल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मुजफ्फरनगर में चल रहे धरने में शामिल होने रवाना हुए। कार्यकर्ता युवा जिलाध्यक्ष आकाश सिरोही, विनोद जाटोली व कालू प्रधान के नेतृत्व में गन्ना मूल्य को लेकर मुजफ्फनगर में चल रहे धरने शामिल होने निकले। मेरठ जिले के कार्यकरता रात में धरना स्थल पर विश्राम करेंगे। कार्यकर्ता जब तक गन्ना मूलय घोषित नही होगा तब तक धरना पर धरना देते रहेंगे। धरने में शामिल होने वालों में हर्ष यादव, प्रदीप सरपंच, अभिनव त्यागी, विवेक चौधरी, मयंक चिकारा, अनिकेत, सुनिल पल्लवपुरम, प्रशांत चौधरी, कपिल पूनिया, अवनीश, सचिन सकोती, रिछपाल, मिठठन दहिया, जीत खान, बल्ली व सब्बू आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments