Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ में जीएसटी टीम ने मारा थोक तेल विक्रेता के गोदाम पर...

मेरठ में जीएसटी टीम ने मारा थोक तेल विक्रेता के गोदाम पर छापा

0
  • जीएसटी में गड़बड़ी की शिकायत पर हुई कार्रवाई,
  • व्यापारियों ने जताया विरोध।

शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। जीएसटी टीम ने मंगलवार सुबह सदर बाजार दाल मंडी स्थित कन्हैयालाल कस्तूरी लाल की दुकान और गोदाम पर छापा मारकर उपलब्ध स्टॉक के साथ ही अभिलेख चेक किये। इस दौरान सूचना पर पहुंचे व्यापारियों ने टीम की कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन अधिकारियों द्वारा समझाने पर व्यापारी शांत हो गए।

 

 

सदर बाजार दाल मंडी में धनजंय जैन का थोक खाद्य तेल का कारोबार है। जीएसटी विभाग को सूचना मिली थी, वह जीएसटी की चोरी कर फर्जी बिलों पर माल मंगाकर बेचते हैं। इस सूचना पर मंगलवार सुबह दुकान खुलते ही जीएसटी की टीम ने दुकान पर छापा मारा। यहां से टीम के कुछ सदस्य पास ही स्थित गोदाम पर भी गए। टीम ने दुकान और गोदाम में मौजूद स्टॉक और बिलों का मिलान करने के साथ ही बेचे गये माल के बिलों की भी जांच की और कुछ अभिलेख अग्रिम जांच के लिए अपनी सुपुर्दगी में ले लिए।

वहीं दूसरी ओर जीएसटी विभाग की इस छापामारी की सूचना पर संयुक्त व्यापार संघ के साथ ही सदरबाजार दाल मंडी व्यापार संघ के पदाधिकारी और कुछ स्थानीय व्यापारी मौके पर इकट्ठ ा हो गए और टीम की कार्रवाई का विरोध किया। हालांकि इस दौरान पुलिस की मौजूदगी होने से व्यापारी अपना विरोध शांतिपूर्वक ही जताते रहे। टीम द्वारा व्यापारियों को पूरा मामला समझाने और सिर्फ जांच की बात कहने पर व्यापारी शांत हो गए। इसके बाद टीम अपनी कार्रवाई पूरी कर वापस लौट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here