शारदा न्यूज़, मेरठ। यूपी बोर्ड की वर्ष-2024 की परीक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। अबकी बार प्रश्नपत्रों को भी केंद्रों पर स्ट्रांग रूम बनाकर डबल लाकर वाली अलमारी में रखा जाएगा। बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आगामी 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। जिले के सभी 102 परीक्षा केंद्रों पर मुख्यालय से भी आनलाइन निगरानी की जाएगी। क्षेत्रीय बोर्ड सचिव कमलेश कुमार की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्रश्नपत्रों की सुरक्षा आदि को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।
सीसीटीवी ही नहीं, अलर्ट करने के लिए डिवाइस
परीक्षाओं के लिए आने वाले प्रश्नपत्रों को प्रधानाचार्य कक्ष से अलग कक्ष में स्ट्रांग रूम बनाकर रखा जाएगा। जिनकी निगरानी 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से होगी। साथ ही वहां लाग बुक रहेगी, जिसमें वहां आने-जाने वालों का विवरण भी अंकित किया जाएगा। यही नहीं स्ट्रांग रूम में अलर्ट करने के लिए डिवाइस भी लगायी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में जब उत्तरपुस्तिकाएं एवं प्रश्नपत्र रखवाए जाएंगे तो उनके कैमरों को भी कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। दो शिफ्टों में कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।