चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में हुआ जनपद स्तरीय कार्यक्रम
शारदा न्यूज रिपोर्टर
मेरठ। ग्रामीण अंचलो के कलाकारो की प्रतिभा की पहचान करने हेतु प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर 25 दिसम्बर से 24 जनवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव-2023 का आयोजन तहसील, जनपद एवं मंडल स्तर पर कराये जा रहे हैं।
इसी के अनुपालन में शुक्रवार शाम जनपद स्तरीय कार्यक्रम चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम मेंं संगीत गायन, संगीत वादन तथा नृत्य विधा के प्रतिभागियो द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर सीडीओ नुपूर गोयल, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, निर्णायक मंडल, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।