शारदा न्यूज़, मेरठ। ब्लैकमनी का बिजनेसमैन संजीव मित्तल ने की ठगी। कारोबारी और धोखाधड़ी के आरोपी संजीव मित्तल के खिलाफ मुकदमा दर्ज। बेटा भी बना आरोपी।

लिसाडीगेट के कारोबारी से संजीव मित्तल ने 3 करोड़ ठगे।फर्जी रसीदें दिखाकर 106 करोड़ की लैंड डील की थी। जमीन के असली मालिक सामने आने पर खुला फ्रॉड। पैसे वापस मांगने पर लूट का केस कराने की कोशिश की। कोर्ट की याचिका में मित्तल ने लगाई हैं फर्जी रसीदें। मुंबई की गोदरेज प्रॉपर्टी से भी मित्तल ने करोड़ों ठगे। संजीव मित्तल का बेटा ऋषभ भी बना आरोपी। ईट-भट्टा मालिक के भी करोड़ों दबाए बैठा है संजीव मित्तल। 2017 की नोटबंदी में मित्तल से बरामद हुए थे 25 करोड़। परतापुर थाने में नटवरलाल मित्तल के खिलाफ केस दर्ज।

कारोबारी और धोखाधड़ी के आरोपी संजीव मित्तल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here