spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutअपहरणकतार्ओं के चंगुल से छूटकर नौ दिन बाद थाने पहुंचा किशोर, एक...

अपहरणकतार्ओं के चंगुल से छूटकर नौ दिन बाद थाने पहुंचा किशोर, एक गिरफ्तार

-


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र से नौ दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हुआ किशोर ब्रहस्पतिवार को तड़के अचानक भावनपुर थाने जा पहुंचा। किशोर ने क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति पर अपने अपहरण का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

दरअसल, परतापुर के गांवड़ी गांव के रहने वाले अमित का 14 वर्षीय बेटा शिवा नौ दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। इसके बाद अमित ने थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। ब्रहस्पतिवार की तड़के लगभग 3:00 बजे शिवा अचानक भावनपुर थाने में पहुंच गया। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को शिवा ने बताया कि लालपुर गांव के रहने वाले जसवीर और उसके एक साथी ने मोहिउद्दीनपुर अड्डे के निकट कार से शिवा का अपहरण कर लिया था। जिसके बाद से शिवा को लालपुर गांव में रखकर उसे मजदूरी कराई जा रही थी। शिवा ने बताया कि आज किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से मुक्त होकर भाग कर थाने पहुंच गया।

इंस्पेक्टर भावनपुर ने बताया कि बच्चों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं, आरोपी जसवीर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts