-गैस, गन्ना और खाद्य सामग्री की आपूर्ति पूरी तरह ठप।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में ट्रक व रोडवेज बसों के चालक प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरे दिन भी ट्रकों, निजी बसों और भारी वाहनों का चक्का जाम होने से आपूर्ति प्रभावित हुई है। चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति, गैस एजेंसियों को गैस सिलिंडर, पेट्रोल पंपों को पेट्रोल व डीजल, मंडियों को गुड़, तेल, दाल, आनाज, चीनी, सब्जी आदि, निर्माण सामग्री आपूर्ति प्रभावित हुई है। वहीं शासन के आदेश पर आज डीएम और कमिश्नर ट्रांसपोर्ट कर्मचारी यूनियनों से वार्ता करेंगे।
परिवहन के नए कानून के विरोध में रोडवेज बस चालकों की हड़ताल दूसरे दिन सुबह तो रही, लेकिन बाद में कर्मचारियों को समझाने और पुलिस फोर्स तैनात करने के बाद रोडवेज बसों का संचालन तो जैसे तैसे शुरू हो गया। लेकिन ट्रकों, भारी वाहनों के साथ ही निजी बसों का संचालन दूसरे दिन भी ठप्प रहा।
परिवहन निगम के अधिकारियों ने अनुबंधित बस चालकों के मालिकों से मीटिंग की, लेकिन उनके चालक अभी बस चलाने के लिए सहमत नहीं हो सके।
यात्रियों को परेशानी को देखते हुए मेरठ डिपो से परिवहन के अधिकारियों ने देहरादून, दिल्ली, मुजफ्फरनगर और नोएडा के लिए चार बजे निकली है, जिनका चालकों ने विरोध किया तब पुलिस को बुलाना पड़ा। बाद में इन बसों को भेजा गया। प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक लोकेश राजपूत ने बताया कि रोडवेज के नियमित चालकों को समझा बुझाकर कुछ बसें चलाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो।
उधर, निजी और अनुबंधित बसों की हड़ताल के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है। उत्कल एक्सप्रेस और गाजियाबाद मेरठ मेमू एक्सप्रेस आज रद्द होने से यात्री परेशान रहे।
हिट एंड रन प्रकरण में भारी वाहन चालकों का रोष बढ़ रहा है। कृषि उत्पादन मंडी समिति से जुड़े भारी वहन चालकों ने क्षेत्रीय वाहन चालकों के साथ मंडी समिति के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी वाहन चालकों मेहराज अहमद, मनव्वर, कुलदीप, नसीम ,राजू ,योगेंद्र, नौशाद , निसार ने कृषि उत्पादन मंडी समिति गेट पर प्रदर्शन करते हुए मेरठ – पौड़ी यातायात जाम कर दिया। थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद पुंडीर,मंडी समिति प्रभारी नरेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर प्रदर्शनकारी वाहन चालकों को समझ कर लगभग ढाई घंटे बाद यातायात सुचारु कराया।
यह खबर भी पढ़िए-