spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeHealth newsमेरठ में आज 350 लोग एंटी रैबीज वैक्सीन लेने पहुंचे जिला अस्पताल

मेरठ में आज 350 लोग एंटी रैबीज वैक्सीन लेने पहुंचे जिला अस्पताल

-

– शहर में रोजाना सैंकड़ो लोग हो रहे आवारा कुत्तों का शिकार।
– नगर निगम के दावें हवा-हवाई।


शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। शहर में रोजाना सैंकड़ों की संख्या में आम जनता आवारा कुत्तों का शिकार बन रही है। मंगलवार दोपहर तक ही जिला अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या 350 तक जा पहुंची थी जबकि वैक्सीन लेने वालों की लाइन लगी रही। वहीं नगर निगम के सभी दावें हवा-हवाई साबित हो रहें है जिनमें वह आवारा कुत्तों को पकड़ने की बात करता है।

 

खबर फटाफट : 2 Jan 2024 News Bulletin | Video || Sharda News

 

मंगलवार को प्यारेलाल जिला अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन लेने वालों की लंबी कतार लगी रही। वैक्सीन काउंटर पर ही मौजूद स्टाफ ने बताया सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक ही वह 350 लोगों को एंटी रैबीज वैक्सीन दे चुके है। जबकि अभी भी बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लेने के लिए लाइन में लगे है। यह हाल तो केवल जिला असपताल का है जहां वैक्सीन बिल्कुल मुफ्त लगाई जाती है। लेकिन ऐसे भी लोग है जो जिला अस्पताल में वैक्सीन लेने के बजाए निजी अस्पतालों व चिकित्सकों से वैक्सीन लगवा रहें है।

– नगर निगम मे दावें हवा-हवाई

नगर निगम ने चंद दिनों पहले ही आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमे बनाकर अभियान चलाने का दावा किया था जो अब गलत साबित हो रहा है। अकेले मंगलवार को ही 350 से ज्यादा एंटी रैबीज वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी थी जबकि रोजाना सैंकड़ों की संख्या में लोग जिला अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन लेने पहुंच रहें है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या आम जनता इसी तरह सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों का शिकार होती रहेगी या कभी इनसे निजात भी मिलेगी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts