- एमआईटी के पास हुई घटना ने खोली पुलिस की पोल।
शारदा न्यूज, मेरठ। जानी पुलिस की लापरवाही से एसआर स्पोटर्स के मालिक सुधीर कुमार की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी मनीष खारी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपी ने पन्द्रह दिन पहले एमआईटी के एलएलबी के पूर्व छात्र आकाश की हत्या का ऐलान किया था।
सोमवार को मनीष खारी अपने साथियों के साथ फ्लाईओवर पर पहुंचा और आकाश पावटी की हत्या करने के लिये दो गोलियां चलाई। मनीष का निशाना चूका और गोली आकाश को लगने के बजाय स्पोटर्स कारोबारी सुधीर कुमार को लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई। सुधीर की मौत वेबजह हुई और पुलिस ने सिर्फ हादसा बताने की कोशिश की लेकिन मामला बढ़ने के बाद आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।
एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि छात्रों के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद में गोली चली है। दरअसल एमआईटी में काफी दिनों से पुरातन छात्र गुंडागर्दी करते आ रहे है। इस कारण पहले भी दो बार हत्याएं हो चुकी है और पुलिस कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है। वहीं स्पोटर्स कारोबारी सुधीर कुमार के शव का पोस्टमार्टम हुआ। शव के घर आते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनों का कहना था कि पुलिस जल्द आरोपी को पकड़कर कड़ी सजा दिलाए।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/meerut-sports-businessman-shot-dead-in-broad-daylight-created-panic/