मेडिकल कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Share post:

Date:


शारदा न्यूज, रिपोर्टर।

मेरठ। शनिवार को मेडिकल में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा मेडिकल के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

 

 

कम्युनिटी कम्युनिटी मेडिसिन की विभाग अध्यक्ष डा. सीमा जैन ने बताया कि शिविर में 60 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान कर्मचारियों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य की भी स्क्रीनिंग और काउंसलिंग की गई। शिविर में बायोकेमिस्ट्री व मानसिक रोग विभाग का विषेश सहयोग रहा।

शिविर में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से प्रो. तनवीर बानो, डा. संजीव कुमार, डा.अजय प्रजापति, डा. दीपिका, मेडिसिन विभाग से डा. योगिता सिंह, डा. रोहिल जैन, बोकेमिस्ट्री विभाग से विभागाध्यक्ष डा. कृष्ण गोपाल, डा. दिव्या शुक्ला, मानसिक रोग विभाग से विभागाध्यक्ष डा. तरूण पाल व डा. जितेन्द्र छाबड़ा उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि ऐसे और शिविर निकट भविष्य में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को स्वस्थ रखना प्राथमिकता होगी। डा. गुप्ता ने कम्यूनिटी मेडिसिन, बायोकेमिस्ट्री, मानसिक रोग विभाग के साझा प्रयास से आयोजित शिविर के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी। शिविर में कर्मचारियों की स्क्रीनिंग में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग और बायोकेमिस्ट्री विभाग के सभी जूनियर रेजिडेंट्स डाक्टर भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान में  जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में भीषण बम विस्फोट 

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद...

कार में लगी आग, होली खेलने निकले दो  दोस्त जिंदा जले

 मुजफ्फरनगर. जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़...

पत्नी और साले को फंसाने के लिए कर दी बेटी की हत्या

- बेटी का गमछे से घोटा गला, बहनोई भी...