– डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी एवं चिट्स कार्यालय पहुंचे राज्यसभा सदस्य।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। मोहनपुरी स्थित डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी एवं चिट्स के क्षेत्रीय कार्यालय के बारे में राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी को शिकायत मिली। मंगलवार को मौके पर पहुंचकर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई। उनके हस्तक्षेप के बाद सात महीने से लटका संस्था के नवीनीकरण का कार्य सात मिनट में हो गया।
डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी के कार्यालय पहुंचते ही कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। डा. बाजपेयी डिप्टी रजिस्ट्रार अशोक कुमार के कक्ष में पहुंचे तो बताया गया कि वह लखनऊ में हैं। इसके बाद उन्होंने संस्थाओं के नवीनीकरण का कार्य देख रहे कर्मचारियों की ओर रूख किया। संबंधित संस्था की फाइल लाने को कहा तो उसमें से कागजात ही गायब मिले। उन्होंने बिना किसी कारण के नवीनीकरण सात माह से लटकाने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई। इसके बाद कर्मचारी कागजात लेकर आ गए और नवीनीकरण का कार्य कर दिया गया।
डा. बाजपेयी ने बताया कि वह रोजाना लोगों की समस्याएं सुनते हैं। एक संस्था के पदाधिकारियों ने उनसे शिकायत की थी कि सात महीने तक बिना कारण संस्था नवीनीकरण का कार्य लटकाया जा रहा है। शिकायत के बाद वह कार्यालय पहुंचे थे। वहां मेरठ और मंडल के अन्य जिलों से आए लोगों की परेशानी भी सुनी। मौजूद कर्मचारियों को उनका कार्य समय से करने को कहा। किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर शासन स्तर से कड़ी कार्रवाई कराने की चेतावनी दी।