मेरठ। सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्य सरकार सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन करा रही है। मेडिकल कॉलेज की टीम ने सोहराब गेट अड्डे पर बस चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर कैंप लगाया।
मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया राज्य में सड़क दुर्घटना में बढोत्तरी को कम करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे है। वर्तमान में मेडिकल कालेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है | बस चालकों का स्वस्थ रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि बसों में प्रतिदिन लाखों लोग यात्रा करते है जिनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी बस चालक की होती है। इसी को लेकर गुरुवार को सोहराब गेट बस अड्डे पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे बस चालकों तथा बस परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कैंप के माध्यम से पूरा किया गया। इससे पहले भी इसी तरह का कैंप भैसाली बस स्टैंड पर 19 दिसंबर को आयोजित किया गया था। कैंप में 80 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ जिसमे ब्लड प्रेशर, बीएमआई व आँखों की संपूर्ण जांच की गई। कैंप का आयोजन सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की नोडल अधिकारी डा. नीलम सिद्धार्थ गौतम कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के नेतृत्व में हुआ।
कैंप में डा. मोहित सैनी, डा. आशु चौधरी, डा. अंशुल चौधरी, डा. दीपांश गर्ग व डा. अरविंद गुप्ता ने अपना योगदान दिया। कैंप के सफल आयोजन के लिए डा. आरसी गुप्ता प्रधानाचार्य लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज ने नेत्र रोग विभाग और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की टीम को बधाई दी।