- ट्रांसफार्मर का तार बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग,
- दो दमकल विभाग की गाड़ियों ने घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू, अनहोनी टली।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। परतापुर क्षेत्र के उधोग पुरम में ट्रांसफार्मर का तार बनाने की फैक्ट्री में सिलेंडर का पाइप फटने के कारण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर दो दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर राख हो चुका था।
उद्योग पुरम सेक्टर 1 में ज्योतिका इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन के नाम से फैक्ट्री है फैक्ट्री के मालिक अनिल ग्रोवर हैं जो टीपीनगर क्षेत्र के रहने वाले अनिल ग्रोवर हैं। बुधवार शाम को फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे तभी गैस सिलेंडर का पाइप फट गया और फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। ज्योतिका इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन में आग बुझाने का कोई उपकरण मौजूद नहीं था जिसके चलते आग ने उग्र रूप ले लिया।
इस दौरान घटना की जानकारी मिलने पर दो दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक फैक्ट्री में मौजूद लाखों रुपए का माल जलकर राख हो चुका था।