Thursday, April 24, 2025
HomeCRIME NEWSबाप बेटे जेल में, बदमाशों ने लाखों की चोरी की

बाप बेटे जेल में, बदमाशों ने लाखों की चोरी की


शारदा न्यूज, मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में शाहजंहा कालोनी में एसटीएफ और लिसाड़ी गेट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 दिन पूर्व पिस्टल फैक्ट्री का खुलासा किया था। पुलिस ने पिता तौसिफ और बेटे मईनुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं कुछ आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। जिसके चलते आसिफ का पिता बीमार हो गया और अस्पताल में भर्ती है। आसिफ के परिवार के लोग अपने मकान पर ताले लगाकर अस्पताल गए हुए थे।

 

रविवार आधी रात को आसिफ के मकान के गेट का कुंडा काट दिया। मकान में घुसकर 20 हजार रुपए की नगदी सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए।

 

पुलिस के मुताबि दो दिन पूर्व एसटीएफ और लिसाड़ी गेट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया था। पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। वहीं गली नंबर एक शाहजहां कॉलोनी का रहने वाला आसिफ अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री प्रकरण में फरार चल रहा है। इसी के चलते उसके परिवार वाले अपने मकान के ताले लगाकर रिश्तेदारियों में छुपे हुए थे।

 

उधर, लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह का कहना है कि दारोगा को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments