Home उत्तर प्रदेश Meerut अतुल प्रधान ने नगर आयुक्त से की आवारा कुत्तों से निजात दिलाने...

अतुल प्रधान ने नगर आयुक्त से की आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग

0

– नगर निगम क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा आवारा कुत्तों का आंतक
– सड़क से गुजरते बुजुर्ग व बच्चों को बना रहे निशाना


शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। शहर की जनता इन दिनों आवारा कुत्तों के आंतक के साए में जीने को मजबूर है। रोजाना रिहायशी इलाकों में आवारा कुत्तें आम जनता को अपना शिकार बना रहे है। नगर निगम ने इन आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के कई बार दावें किये जो झूठे साबित हो रहें है। अब सरधना विधायक ने नगर आयुक्त से मिलकर उनसे आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग उठाई है।

मंगलवार को सरधना विधायक अतुल प्रधान नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे। उन्होंने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जिसमें आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों का प्रकोप बना हुआ है, जिस कारण शहर भर के लोगो का घर से निकलना दुश्वार हो रहा है। रोज ही शहर में आवारा कुत्तों के द्वारा आम जनता को निशान बनाया जा रहा है। ऐसी ही कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए अतुल ने कहा कि मोदीपुरम फेस-1 में एक व्यक्ति अपनी पत्नि के साथ बाजार में जा रहा था तभी कुछ आवारा कुत्तों ने दंपत्ति पर हमला कर दिया जिससे उनकी बाईक स्लिप हो और पीछे बैठी महिला गंभीरा रूप से घायल गई। साथ ही जमीन पर गिरी महिला को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया। इसी तरह शास्त्री नगर सेक्टर-10 व 11 में भी आवारा कुत्ता द्वारा कई लोगे के ऊपर अचानक हमला कर उन्हें घायल करने के मामले सामने आ चुकें है।

शहर के अलग-अलग ईलाकों जैसे पल्लवपुरम, साकेत, बेगमबाग, मोदीनगर, जैदी नगर सोसाईयटी, आरटीओ, थापर नगर, श्याम नगर, पाण्डव नगर, खैर नगर समेतम शहर के कई इलाकों में इसी तरह की घटनाएं रोजाना सामने आ रही है। इस वजह से शहर की जनता दहशत में जीनें को मजबूर है। शहर में रहने वाले परिवारों के बच्चों का स्कूल जाना-आना भी दुश्वार हो रहा है। छोटे बच्चों व बुजुर्गो पर भी लगातार आवारा कुत्तों द्वारा हमला करने के मामले लगातार सामने आ रहें है। नगर आयुक्त से शहर की जनता को आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here